andhra pradesh me ghumne ki jagah – आंध्र प्रदेश भारत के दक्षिण पूर्वी तट पर बसा हुआ राज्य है और क्षेत्र के अनुसार ये भारत का सबसे बड़ा सतबा बड़ा राज्य है जनसंख्या की दृष्टि से भारत के राज्य और संघ क्षेत्र में पांचवा सबसे बड़ा राज्य है इस राज्य का सबसे बड़ा शहर विशाखा पटनम है में जो कि इसकी राजधानी है अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए आंध्र प्रदेश में बहुत सारी जगह देखने के लिए मिल जाएगी जहां पर आप घूम सकते हैं आंध्र प्रदेश में कई पॉपुलर स्थान है इसके अलावा कई सारे धार्मिक स्थान भी है जहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं अगर आप आंध्र प्रदेश जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको andhra pradesh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में बताएंगे
-
तिरुपति – andhra pradesh me ghumne ki jagah
अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको तिरुपति घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए तिरुपति आंध्र प्रदेश राज्य में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो विशेष रूप से भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है तिरुपति तिरुमला की पहाड़ियों पर बसा हुआ शहर है और इसे हिंदू धर्म में सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है तुरुपति व्यस्त मंदिरों में से एक है जहां लाखों भक्त दर्सन करने के लिए आते हैं
यहां पर आपको एक झरना भी देखने को मिलता है यह झरना तिरुमला में स्थित है और इस झरने का भी अपना एक धार्मिक महत्व है यहां पर आपको एक पद्मावती मंदिर भी देखने को मिलता है यह मंदिर देवी लक्ष्मी के पद्मावती रूप को समर्पित है जो तिरुपति के पास ही स्थित है यह भगवान वेंकटेश ने पहली बार कदम रखा था तिरुपति आप काफी आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप आंध्र प्रदेश जा रहे हैं तो आपकी लिस्ट में तिरुपति घूमने जरूर होनी चाहिए
2. विशाखापट्टनम – andhra pradesh me ghumne ki jagah
विशाखापट्टनम जिसे आप बीजक के नाम से भी जानते हैं यह आंध्र प्रदेश का सबसे प्रमुख शहर है और यह शहर समुद्र किनारे बसा हुआ है जिसके कारण यहां पर एक बंदरगाह भी है यह शहर अपनी खूबसूरत समुद्री तट और पहाड़ियों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और भारत के प्रमुख टूरिस्ट स्थान में से यह भी काफी प्रसिद्ध है और औद्योगिक दृष्टि से भी यह शहर अपने बीच में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है विशाखापट्टनम में आपको रामकृष्ण बीच भी देखने को मिलता है
यह बीच काफी ज्यादा खूबसूरत है और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा काफी खूबसूरत रहता है इसके अलावा आपके यहां पर आपको घाटी देखने को मिलती है यह हरी भरी घाटी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और काफी के बागानों के लिए प्रसिद्ध है विशाखापट्टनम में आपको कैलाश गिरी हील देखने को मिलता है यह खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है जहां से पूरे शहर और समुद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है यहाँ भगवान शिव पार्वती की विशाल प्रतिमा भी स्थित है और भी विशाखापट्टनम में आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको विशाखापट्टनम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. अमरावती – andhra प्रदेश ghumne ki jagah
अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है और एक ऐतिहासिक धार्मिक महत्व वाला शहर है यह शहर कृष्ण नदी के तट पर बना हुआ है और बौद्ध धर्म हिंदू धर्म के लिए यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह बड़े प्राचीन बौद्ध स्तूपों के में से एक है जैसे तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था भगवान बौद्ध को समर्पित मंदिर भी देखने को मिलता है जहां पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए आते हैं यहां पर आपको विशाल मुद्रा में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी देखने को मिलती है जो अमरावती को बौद्ध स्थल में से एक बनती है इसके अलावा यह मंदिर भगवान विष्णु के समर्पित है और इस मंदिर का नाम है विष्णु मंदिर अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जाते हैं तो आपको अमरावती जो की अभी बन रही है इसे देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. अराकू वैली – andhra pradesh mein ghumne ki jagah
अराकू वैली आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में स्थित है खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है और समुद्र तल से लगभग 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह अपनी कॉपी के बागानों और जनजातीय संस्कृति के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसे आंध्र प्रदेश का ऊटी कहा जाता है यहां पर आपको कई सारी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी जिनमें बोर्रा गुफाएं प्रसिद्ध है इसके अलावा कोनडा पोलम हिल्स और ट्राइबल म्यूजियम अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जानी चाहिए
5. नेल्लोर – ghumne ki jagah in andhra pradesh
नेल्लौर आंध्र प्रदेश का प्रमुख ऐतिहासिक शहर जो पेनना नदी के किनारे पर बसा हुआ है यह शहर अपनी संस्कृति के ऐतिहासिक धरोहर और समुद्र तट एवं मंदिरों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर आपको श्री राघवेंद्र स्वामी मंदिर को देखने को मिलता है यह मंदिर हिंदुस्तान से राघवेंद्र स्वामी को समर्पित है इसके अलावा यहां पर आपको कई सारे और भी मंदिर देखने को मिलते हैं अगर आप आंध्र प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह शहर देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह शहर काफी ज्यादा खूबसूरत है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं
आंध्र प्रदेश घूमने कब जाएं – andhra pradesh m ghumne ki jagah
आंध्र प्रदेश घूमने के लिए आपको अक्टूबर से मार्च के बीच जाना चाहिए क्योंकि यहां का मौसम इस समय काफी अच्छा रहता है और ठंडा रहता है जिससे आपके लिए यात्रा करना काफी आसान रहता है यहां का टेंपरेचर सर्दी के मौसम में 15 से 30 डिग्री के बीच रहता है एवं आप बरसात के मौसम में भी जा सकते हैं क्योंकि बरसात के मौसम में यहां का तापमान 25 से 35 डिग्री के बीच रहता है और मानसून के समय पर आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है अप्रैल से जून के बीच आपके यहां पर घूमने के लिए नहीं जाना चाहिए क्योंकि उस समय यहां पर गर्मी रहती है जिसके कारण आपको घूमने में बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा
निष्कर्ष andhra pradesh me ghumne ki jagah
जैसा कि आपने हमारे आर्टिकल में हमने बताया है andhra pradesh me ghumne ki jagah के बारे में आप किस प्रकार जा सकते हैं और आपको किन-किन जगहों पर घूमने के लिए जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आंध्र प्रदेश में घूमने की जगह अच्छा लगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप आंध्र प्रदेश में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आंध्र प्रदेश में घूमने की जगह कैसा लगा धन्यवाद