chhattisgarh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by manoj meena

423

chhattisgarh me ghumne ki jagah – छत्तीसगढ़ भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है  यह देश के मध्य भाग में स्थित है यह राज्य अपनी समृद संस्कृति विरासत प्राकृतिक सुंदरता घने जंगलों और और आदिवासी जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है और छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर अलग राज्य बना था छत्तीसगढ़ में हिंदी भाषा बोली जाती है छत्तीसगढ़ में महानदी इंद्रावती हसदेव तीन प्रमुख नदिया है इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आपको बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए मिल जाते हैं अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको chhattisgarh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

  1. चित्रकोट झरना – chhattisgarh me ghumne ki jagah

चित्रकूट झारना जिसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर है यह झरना जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर पश्चिम में और रायपुर से 273 किलोमीटर दूर है इस झरने की ऊंचाई 29 मीटर है और बारिश के समय में यह झरना काफी तेजी से बहता है इस झरने की बारिश के समय में चौड़ाई 300 मीटर तक बढ़ जाती है जिससे यह भारत का सबसे चौड़ा बन जाता है इसकी घोड़े की नाल जैसी आकृति के कारण इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है यह झारना साल के 12 महीना चलता रहता है लेकिन बरसात के समय में यह झारना काफी तेज चलता है जिसे देखने के लिए भारी भारी संख्या में टूरिस्ट इस जगह पर घूमने के लिए आते हैं अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2 तीरथगढ़ झरना – chhattisgarh ghumne ki jagah

तीरथगढ़ झरना छत्तीसगढ़ के बसर जिले में नागौर घाटी पर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है यह जगदलपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह झरना लगभग 91 मीटर की ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है और इसकी चारो तरफ बहने वाली डिजाइन इसे एक खास आकार देती है नदी पर स्थित होने के कारण यह झरना चट्टानों से होकर गिरता है जिसे दूधिया और पानी की बूंद का आपको सुंदर नजारा देखने को मिलता है इस झरने के चारों तरफ आपको घने जंगल देखने को मिलते हैं जो प्राकृतिक प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए अपनी और आकर्षित करते हैं अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह स्थान घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं

3. डोंगरगढ़ – chhattisgarh mein ghumne ki jagah

अगर छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको डोंगरगढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में स्थित एक प्रमुख धार्मिक टूरिस्ट स्थान है यह नगर राजधानी रायपुर से लगभग 106 किलोमीटर और राजनांदगांव से 35 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर आपको मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ देखने को मिलता है यह मंदिर 1600 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और देवी के मंदिर के रूप में प्रसिद्ध दें इसके अलावा आपको यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. सिरपुर – ghumne ki jagah in chhattisgarh

सिरपुर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महानदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगह है  प्राचीन काल में श्रीपुर के नाम से जाना जाता था और पांचवी से आठवीं शताब्दी के दौरान दक्षिण कौशल की राजधानी था यहां पर आपको लक्ष्मण मंदिर देखने को मिलता है यह मंदिर ईटों से निर्मित भारत के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है जो अपने उत्कृष्ट वास्तु कला और नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है इसके अलावा  महादेव मंदिर महानदी के कित्नरे पर स्थित है शिव मंदिर विभिन्न कालों की मूर्तियां है इसके अलावा आपके यहां पर बुद्ध विहार में अनेक बौद्ध मठ है जो बहुत धार्मिक यानी बौद्ध के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है और इतिहास को जानना चाहते हैं तो आपको सिरपुर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. भोरमदेव मंदिर – chhattisgarh m ghumne ki jagah

अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको भोरमदेव मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है यह मंदिर अपनी उत्कृष्ट नगर शैली के लिए जाना जाता है मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था और इस मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप हिंदू धर्म में थोड़ी बहुत आस्था भी रखते हैं तब भी आपको इस मंदिर को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

छत्तीसगढ़ घूमने कब जाएं – chhattisgarh me ghumne ki jagah

अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए सर्दी और बरसात दो मौसम में जा सकते हैं सर्दी के मौसम में यहां का तापमान अच्छा रहता है जिससे आपको घूमने में काफी मजा आएगा इसके अलावा बरसात के मौसम में यहां आस-पास बारिश होती है जिसके कारण मौसम काफी अच्छा देखने को मिलता है आप सर्दी और बरसात के मौसम में छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं इसके अलावा आप गर्मी के मौसम में छत्तीसगढ़ घूमने जाने से बच सकते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा गर्मी रहती है जिसकी वजह से आपके यहां पर घूमने में काफी परेशानी होने वाली है

निष्कर्ष – chhattisgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है chhattisgarh me ghumne ki jagah  के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल chhattisgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articlebihar me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by manoj meena
Next articlegoa me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by manoj meena
manoj meena
मेरा नाम manoj meena है मैं ट्रिप रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं मुझे लिखने का 5 साल का अनुभव है और आप मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर अपने घूमने का प्लान बना सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here