mp me ghumne ki jagah top 5 – by manoj meena

471

mp me ghumne ki jagah – अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं मध्य प्रदेश भारत का हृदय कहा जाता है और भारत के बिलकुल बीच में ही बसा हुआ खूबसूरत राज्य है मध्य प्रदेश में आपको ज्यादातर हिस्से में जंगल देखने को मिलते हैं इसके अलावा मध्य प्रदेश काफी ज्यादा खूबसूरत राज्य है और भगवान शंकर के 11 ज्योतिर्लिंग में से दो ज्योतिर्लिंग आपको मध्य प्रदेश में देखने को मिलते हैं

इसके अलावा मां नर्मदा मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है मध्य प्रदेश चार राज्यों से अपनी सीमा साझा करता है और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश कई मायनो में प्रसिद्ध है और मध्य प्रदेश का उज्जैन भी काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल ज्योतिर्लिंग है जिसमें प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्त इसके दर्शन करने के लिए आते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहेंगे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mp me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. खजुराहो – खजुराहो me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको खजुराहो घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए खजुराहो में आपको कई सारे मंदिर देखने को मिलते हैं और खजुराहो के मंदिर दसवीं से 12 बी शताब्दी के बीच चंदेल राजाओं के द्वारा बनाए गए थे इन मंदिर में आपको हिन्दू और जैन धर्म से संबंधित मूर्ति देखने को मिलती हैं खजुराहो में आपको कई सारे मंदिर देखने को मिलती हैं जिनमें से कंदरिया महादेव मंदिर लक्ष्मण मंदिर चित्रगुप्त मंदिर विश्वनाथ मंदिर और मंगेतर मंदिर है  खजुराहो जाने के लिए आप अपने खुद के वाहन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

खजुराहो को विश्व हेरिटेज साइड घोषित किया गया है और इसका इतिहास काफी ज्यादा पुराना रहा है अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको खजुराहो घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं तो आपको बनारस हवाई अड्डे पर उतरना होगा या आप ग्वालियर हवाई एयरपोर्ट पर जा सकते हैं अगर आप रेल मार्ग से जा रहे हैं तो आप खजुराहो रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं अगर आप सड़क से जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के कई सारे शहरों से और मध्य प्रदेश के भी कई सारे शहरों से आपको सड़क मिल जाएगी

2. भोपाल – भोपाल me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है और राजा भॊजपाल के नाम पर भोपाल शहर की स्थापना की गई है यहां पर आपको कई सारी झीले देखने को मिलती है इसके अलावा भोपाल काफी खूबसूरत शहर है क्योंकि यह झीलों  के बीच में बसा हुआ है भोपाल की स्थापना परमार राजवंश के राजा भोज ने  की थी और 18 वीं शताब्दी में दूसरे अफगान युद्ध के दौरान मोहम्मद खान ने इसे एक महत्वपूर्ण राज्य के रूप में विकसित किया

भोपाल में आपको बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा भोपाल की सबसे बड़ी झील जिसमे आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं इसके अलावा आपको छोटी झील के आलावा बिरला मंदिर  टेकरी आदि देखने को मिलते हैं इसके अलावा भी भोपाल में आपको इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय देखने को भी मिल जाएगा भोपाल अगर आप जा रहे हैं तो आप हवाई मार्ग रेल मार्ग और सड़क मार्ग तीनों से भोपाल जा सकते हैं भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है

3. पचमढ़ी – पचमढ़ी me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पचमढ़ी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि पचमढ़ी मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन कहा जाता है और पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है पचमढ़ी में आपको हरी भरी  घटिया  देखने को मिलेंगे पचमढ़ी की खोज ब्रिटिश  अधिकारी कैप्टन जोश ने सन 1857 में की थी और ब्रिटिश सरकार  के लिए एक छावनी के रूप में इस जगह का विकास किया था

यह क्षेत्र रामायण और महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ माना जाता है और कहा जाता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहां कुछ समय के लिए रुके थे इसलिए यहां पर आपको पांडव गुफाएं भी देखने को मिल जाएगी इसके अलावा पचमढ़ी में आपको भगवान शंकर का जटाशंकर मंदिर महादेव गुफा और चोरा गढ़ मंदिर देखने को मिलते हैं पचमढ़ी घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहां पर जाते हैं अगर आप मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पचमढ़ी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. सांची – सांची me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश जा रहे हैं तो आपको सांची घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अपने 200 के नोट पर छपे चित्र जरूर देखे होंगे जो सांची के स्तूप के हैं इन स्तूप की स्थापना सम्राट अशोक ने की थी और यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं सम्राट अशोक बौद्ध धर्म के प्रचारक थे जिसके कारण यहां पर बौद्ध धर्म  से संबंधित बहुत कुछ आपके लिए देखने को मिल जाएगा साँची भोपाल से मात्र 56 किलोमीटर की दूरी पर बसी  हुई है इसके अलावा रेल से भी आप साँची काफी आसानी से जा सकते हैं और सड़क मार्ग से आप भोपाल से काफी आसानी से  सांची घूमने के लिए जा सकते हैं यह स्तूप काफी ज्यादा प्राचीन है और इन्हें देखने के लिए आपको ₹50 का टिकट खरीदना होगा अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपके टूर में सांची को जरूर ऐड कीजिए

एमपी घूमने कब जाएं – mp me ghumne ki jagah

अगर आप एमपी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप अक्टूबर से फरवरी के बीच मध्य प्रदेश घूमने के लिए आ सकते हैं या आप बारिश के समय वह भी मध्य प्रदेश घूमने के लिए आ सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है यह मौसम अच्छा रहने की वजह से यहां पर ना ज्यादा सर्दी रहती है ना ही ज्यादा गर्मी होती है इसलिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच मध्य प्रदेश घूमने के लिए आ सकते हैं अगर आप इस बीच नहीं आ सकते तो बारिश के मौसम में आपको मध्य प्रदेश का मौसम काफी अच्छा देखने के लिए मिल जाएगा

निष्कर्ष – mp me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है मध्य प्रदेश के बारे में मध्य प्रदेश क्या है मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है प्रसिद्ध है और मध्य प्रदेश घूमने के लिए हमें कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कब आ सकते हैं और मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह प्रसिद्ध है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल mp me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Next articleandhra pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by manoj
manoj meena
मेरा नाम manoj meena है मैं ट्रिप रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं मुझे लिखने का 5 साल का अनुभव है और आप मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर अपने घूमने का प्लान बना सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here